सिवनीः कन्टेनर से 407 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 10 दिसंबर। जिले के घंसौर पुलिस ने नारकोटिक्स ब्यूरो की सूचना पर एक कंटेनर से 407 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने जिला नौपाडा(उडीसा) निवासी हरमोहन जगत को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा ने रविवार को थाना घंसौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार की सुबह 11 बजे नारकोटिक्स ब्यूरो की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत निचली तिराहा पर वाहन चैकिग लगाई गई इस दौरान अफरा-तफरी में तेजी से कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल01 क्यू 5421 को रोका गया। जहां पुलिस तलाशी के दौरान ड्रायवर सीट के पीछे एक प्लाई का दरवाजा दिखा जिसे खोलने पर गुप्त चेंबर के अंदर ब्राउन रंग के टेप में लपेटी 15 नग प्लास्टिक की बोरी एवं 01 सफेद रंग की बोरी कुल 16 बोरियों में छोटी-छोटी हरा सफेद रंग की पन्नियों के पेकैट में हरी पत्तीदार बीज युक्त नमीयुक्त वनस्पतिक गंध जैसा पदार्थ 407 किलोग्राम(कीमती 61 लाख 05हजार रूपये) मिला जिसकी जांच करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिस पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए वाहन चालक हरमोहन (50) पुत्र नरसिंह जगत निवासी बीनापुर थाना बोडन जिला नौपाडा (उडीसा) को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आगे बताया गया कि आरोपित को रविवार को तहसील न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड में लिया जायेगा। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना घंसौर की टीम उपस्थित रही।