सिंचाई कॉम्प्लेक्स में हुए पांच सौ करोड़ के घोटाले की मनेगी बरसी-भाजपा जिलाध्यक्ष
छिंदवाडा, 24 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना में हुये 500 करोड़ रु के भ्रष्टाचार की आज 25 फ़रवरी गुरुवार को बरसी मनाएगी, आज से ठीक एक साल पहले निर्माण कंपनी को 500 करोड़ रु देने की शुरुआत हुई थी।साथ ही सिंचाई कॉम्प्लेक्स के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किये गए 500 करोड़ के घोटाले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 4 बजकर 30 मिनिट पर भ्रष्टाचारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलायेगी।उक्ताशय की बात जारी बयान में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कही।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स योजना में 500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। उनके द्वारा बिना ड्राइंग तैयार किये,बिना भूमि अधिग्रहण किये,पर्यावरण की एनओसी लिए बिना,ग्राम पंचायतो के अनुमोदन के बिना , मुआवज़ा दिये बगेर,दूसरे संभाग के उपयंत्रियों से माप दर्ज करवाकर एडवांस में 500 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।जिसके विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिंचाई परियोजना के की बरसी मनाई जाएगी। विरोध स्वरूप स्थानीय फव्वारा चौक में भ्रष्ट कमलनाथ का पुतला फूंका जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि जमीन का अधिग्रहण नही हुआ बावजूद इसके इतनी बड़ी राशि ठेकेदार को एडवांस भुगतान कर दी गई। और ठेकेदार कम्पनी द्वारा आज दिनांक तक काम नही किया गया और कम्पनी भाग गई । सिंचाई विभाग के सम्बंधित संभाग में 24 उपयंत्री और 8 सहायक यंत्री कार्यरत है थे उनसे माप दर्ज न कराकर दूसरे संभाग के अधिकारियों से माप दर्ज कराए गए।ये जांच का विषय है।मात्र 20 दिनों में बिना काम के 500 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया गया।भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के पर्यावरण विभाग और वन विभाग से एनओसी तक नही ली गई।ठेकेदार को बिना ड्राइंग के एडवांस भुगतान कर देना कमलनाथ के भ्रष्टाचार को साबित करता है।
आज भारतीय जनता पार्टी 4 बजकर 30 मिनिट पर फव्वारा चौक में कमलनाथ का पुतला जलायेगी।भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में फव्वारा चौक पहुँचकर कमलनाथ के भ्रष्टाचार के विरुद्ध भाजपा का साथ दे।