सर्वशिक्षा अभियान : संचालित निर्माण कार्यों की सीईओ जिलापंचायत ने की समीक्षा
सिवनी 26 फरवरी । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल द्वारा ली गई! जिसमें डीपीसी श्री जे.के. इडपाचे , सहायक यंत्री श्री वाशिद खान एवं समस्त जनपद शिक्षा केन्द्रों के उपयंत्री उपस्थित हुए। बैठक के दौरान निर्माण कार्यो की स्थलवार समीक्षा एवं प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण कराने हेतु उपयंत्री को समय सीमा निर्धारित की गई।
वर्ष 2010 एवं 2012-13 के कार्यो को अपूर्ण रहने के संबंध में संबंधित उपयंत्रीयों से नाराजगी व्यक्त की गई एवं उक्त निर्माण कार्यो की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत की पेशी 8 मार्च 21 को निर्धारित करने हेतु जिला पंचायत की संबंधित शाखा को निर्देशित किया गया। उक्त पेशी दिनांक निर्माण एजेंसी एवं संबंधित उपयंत्री आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित रहेंगे। वर्तमान में स्वीकृत 85 अतिरिक्त की निर्माण एजेंसी एस.एम.सी है। सभी जनपद शिक्षा केन्द्रों के उपयंत्री को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में अनुबंध लेआउट की कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराया जाये एवं कार्य के फोटोग्राफ सहायक यंत्री जिला शिक्षा केन्द्र के समक्ष प्रस्तुत करें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :