दिवंगत हुए जवानों व किसानों को दी गई अश्रुपुर्ण श्रद्धांजलि

0


सिवनी, 13 फरवरी। किसानों के आंदोलन में प्रमुख माँगो को लेकर बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों ने आज 62 वे दिन पुलवामा काण्ड तथा किसान आंदोलन के चलते 220 से अधिक षड्यंत्र के शिकार दिवंगत हुए जवानों व किसानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन में बैठे आंदोलनकारियों के मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने शनिवार की शाम को बताया कि देश के खातिर दिवंगत हुए जवानों व किसानों को अश्रुपुर्ण श्रद्धांजलि देते हुए शपथ ली गई और किसानों के आंदोलन के राष्ट्रीय आह्वान पर 18 फरवरी को देश व्यापी रेल रोको अभियान की घोषणा की गई है जिसके अनुपालन में सिवनी में भी आंदोलन स्थल के समक्ष रेल रोककर किसान आंदोलन के राष्ट्रीय आह्वान को सफलीभूत किया जावेगा।


बताया गया कि आंदोलनकारियों के द्वारा तीनों कृषि काले कानून की सच्चाई का आईना दिखाने के लिए गांव की ओर किसानों के आंदोलन का रुख मोड़ने का निर्णय लिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *