विशेष अभियानः कर व पेनाल्टी की वसूली में जुटा वाणिज्यकर विभाग

0

विशेष अभियानः कर व पेनाल्टी की वसूली में जुटा वाणिज्यकर विभाग

45 व्यवसायियों से 27 लाख की पेनाल्टी आरोपित
सिवनी, 20 फरवरी। जिले के वाणिज्यकर विभाग द्वारा वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम 2017 के अनुरूप सिवनी वृत्त में कर अपवचंन एवं अनियमितता को नियमित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


वाणिज्यकर विभाग ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि राज्य कर उपायुक्त वी.के. कोरी में मार्गदर्शन में दल द्वारा 6 नवंबर 20 को एक साथ तीन स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए धारा 67 के तहत जय ट्रेडर्स धनौरा से 9.5 लाख रूपये, अंकित ट्रेडर्स पाठादेवरी लखनादौन से 3.15 लाख, श्री हरिओम ट्रेडर्स बरघाट से 16 लाख रूपये जमा कराये गये। इसी प्रकार मोबाईल चेकिंग के दौरान चार वाहनों पर बिना ई-वे बिल के माल परिवहन करने के कारण उन से 2,50000 रूपये जमा कराये गये। किशोर इंफ्रा बिंझावाडा फर्म के छापे की कार्यवाही करते हुए टैक्स एवं पेनाल्टी के रूप में 1 करोड़ 50 लाख जमा कराये गये। केवलारी स्थित सीताराम साहू स्टोन क्रेशर पर छापे की कार्यवाही करते हुए कर एवं पेनाल्टी सहित 50 लाख रूपये जमा करवाये गये।
बताया गया कि इसी तरह जीएसटी 3 बी डिफाल्टर को बार-बार समझाईश देने के बाद भी अनेक व्यवसायियों के द्वारा समय पर रिटर्न जमा नहीं करवाया जा रहा है जिस पर वाणिज्यिक कर विभाग ने इन सभी कर प्रदाताओं को नोटिस जारी कर इनका एकपक्षीय कर निर्धारण कर लगभग 45 व्यवसायियों से 27 लाख की पेनाल्टी आरोपित की गई है एवं वसूली की कार्यवाही जारी है। गाठित दल में सहायक आयुक्त श्रीमती नेहा मार्को, राज्य कर अधिकारी रामानंद मेश्राम एवं श्रीमती कविता पन्द्र, राज्य कर निरीक्षक पी.एस.ठाकुर, राजेश कुमार मिश्रा, प्रशांत थूल कराधान सहायक दीपक डेहरिया, आशीष साखरे एवं श्रीमती अनिता पटले द्वारा वृत्त में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *