विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप

 

रतलाम, 25 दिसम्बर । जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 26 दिसंबर को सैलाना के वार्ड क्रमांक एक मांगलिक भवन जूनावास में कैंप आयोजित होगा जिसमें सांसद  गुमानसिंह डामोर भी सम्मिलित होंगे। 26 दिसंबर को जिले के नामली में वार्ड क्रमांक 15 नगर परिषद कार्यालय के पास कैंप आयोजित होगा। नामली में भी सांसद  गुमानसिंह डामोर सम्मिलित होंगे।

इसी प्रकार 26 दिसंबर को जिले के विकासखंड आलोट के ग्राम मल्हारगढ़ तथा पिपलिया पीथा, विकासखंड बाजना के ग्राम केलकच्छ तथा मानपुरा, विकासखंड जावरा के ग्राम मांडवी तथा नेतावली, विकासखंड पिपलोदा के ग्राम ऊपरवाडा तथा बरगढ़, विकासखंड रतलाम के ग्राम जामथुन तथा जुलवानिया एवं विकासखंड सैलाना के ग्राम बड़ी खुर्द तथा मकोडिया रुंडी में केम्प आयोजित होंगे।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed