रोजगार पाकर खिले युवाओं के चेहरे
जबलपुर, 12 फरवरी। रोजगार, जीविकोपार्जन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है इसी उद्देश्य राज्य शासन द्वारा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार आज जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन गोल बाजार शहीद स्मारक जबलपुर में किया गया जिसमें 16 विभिन्न कंपनियों में आज 1939 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। नियुक्ति पाते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे। युवा अपने भविष्य के सपने को साकार करने के लिए तत्पर दिखे और अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सिहोरा निवासी कु. आंचल श्रीवास्तव जबलपुर आईसेक्ट में कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रही थी। जहां से उन्हें रोजगार मेले के बारे में पता चला और मार्गदर्शन भी मिला। जिसके फलस्वरूप उसे शुभम होम्स में 11 हज़ार रुपये मासिक वेतन पर जॉब मिला। जिससे वह बहुत खुश है और उन्होंने युवाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हर काम ऐसा करो जिससे पहचान बने, जिंदगी में कुछ ऐसा करें जो मिशाल बन जाए।
हिन्दुस्थान संवाद
