सिवनी, 25 फरवरी। नगर से मण्डला रोड पर लगभग 7 कि.मी. दूर ग्राम आमाझिरी के समीप सुरभ्म पहाड़ी ढलानों पर स्थित है, नगारखाना कहलाने वाली घाटी में ठीक संकीर्ण मोड़ पर स्थित है बाबा काल भैरव का सिद्ध घाट का मंदिर। यहां विराजित है भगवान शिव अर्थात् रूद्र के छटवें अवतार भैरव जो अपने सहायक और सहयोगी के साथ मौजूद है। सिद्धघाट स्थित इस भैरव बाबा के मंदिर में प्रति गुरूवार को दोपहर 3 बजे महाआरती आयोजित की जाती है पश्चात भण्डारा प्रसाद वितरित किया जाता है।


सिद्ध स्थल पर राहगीरों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु इस पावन साप्ताहिक अवसर पर उपस्थित हो धर्म लाभ ले रहे है। यह भैरव बाबा का मंदिर रमणीक पर्यटन स्थल का भी नजारा प्रस्तुत करता है। इसी स्थल के सामने पहाड़ी घाटियों से होकर भविष्य की बड़ी रेल लाईन का मेजर ब्रिज बन रहा है। वह दिन भी आऐगा जब भैरव के दर्शन के साथ वादियों में रेल गमन का मनोरम दृश्य नजर आयेगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *