तुलसी दिवस पर करें माता तुलसी की ये आरती, से धन का मिलेगा लाभ और मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

25_12_2023-tulsi_diwas_2023_23612647.webp.jpeg

Tulsi Aarti: तुलसी दिवस पर करें माता तुलसी की ये आरती, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और धन का मिलेगा लाभ - Tulsi diwas 2023 tulsi aarti lyrics know benefits of puja

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। क्योंकि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसी की पूजा और परिक्रमा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और सुख-शांति मिलती है।

हर साल 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाया जाता है। तुलसी दिवस के अवसर पर तुलसी के पौधे की विधिपूर्वक पूजा और विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए।

मान्यता है कि तुलसी दिवस के दिन पूजा के दौरान माता तुलसी की आरती करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन का लाभ मिलता है, तो चलिए पढ़ते हैं माता तुलसी की आरती।

तुलसी आरती
जय जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता ।

सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता।।

मैय्या जय तुलसी माता।।

सब योगों से ऊपर, सब रोगों से ऊपर।

रज से रक्ष करके, सबकी भव त्राता।

मैय्या जय तुलसी माता।।

बटु पुत्री है श्यामा, सूर बल्ली है ग्राम्या।

विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे, सो नर तर जाता।

मैय्या जय तुलसी माता।।