सन् 2022 मई माह में व्यावसायिक तेजी-मंदी एवं शेयर बाजार की भविष्यवाणी

चन्द्रदर्शन अनाज, सोना, गुड़, चीनी, सरसों में तेजीकारक है। पू.भा. में मंगल- सोना, चांदी, अलसी, सरसों, तिल, मूंगफली, नारियल, सुपारी, तेल, रुई, कपास, सूत में तेजी करेगा।रोहिणी में बुध-सोना, चांदी, गुड़, चीनी, चावल, तिल, तेल, सरसों में तेजी, ऊनी-रेशमी वस्त्रों में मंदी करेगा।सूर्य के आगे वृष राशि में बुध वक्री होगा। यह चालू बाजार लाइन को ही बढ़ावा देता है। दो-तीन अनाज में कुछ मंदा आयेगा। 22 मई को सूर्य से युति के निकट विशेष घटाबढ़ी चलेगी। चांदी में घटाबढ़ी होकर अन्त में तेजी बनेगी।11 मई👉 कृतिका में सूर्य- सोना, चांदी, रुई, अलसी, गेहूँ, चना, चावल, सरसों, मूंग, मौंठ में तेजीकारक है।12 से 14 मई👉 रेवती में शुक्र- रुई, कपास, चांदी, चावल, गुड़, चीनी में मंदी करेगा।15 से 17 मई 👉 वृष संक्रांति शनिवारी 15 मुहूर्ती अनाजों में तेजीकारक है। किराने की वस्तुयें भी तेज होंगी।17 से 20 मई 👉 मीन में मंगल आकर गुरु व शुक्र से राशि सम्बन्ध बनायेगा। शुभ ग्रहों के संयोग से सोना, चांदी में मंदीकारक ही प्रतीत होता है।21 से 22 मई 👉 उ.भा. में मंगल आकर गुरु में नक्षत्र युति करेगा। सोना, गेहूँ आदि अनाज, चन्दन, कपूर में तेजी, चांदी, चावल में मंदी करेगा।23 से 24 मई 👉 मेष में शुक्र- पापग्रहों के प्रभाव में होने से सोने, चांदी, गेहूँ, जौ, चना आदि अनाजों में तेजी देगा। तिल, तेल, सरसों, अलसी में मंदी के बजाय तेजी संभव है।25 से 29 मई 👉 रोहिणी में सूर्य- सभी अनाज, तिल, तेल, सरसों, अलसी, घी, गुड़, चीनी में तेजी बनायेगा। चांदी में कुछ मंदी बनेगी।30 मई 👉 वृष में बुध पूर्व में उदय- कहीं-कहीं वर्षा योग बनायेगा।

मई 2022 में शेयर बाजार की धारणा

यह मास रविवार, भरणी नक्षत्र, वृष राशि में प्रारम्भ हो रहा है। प्रारम्भ में राहु सूर्य मेष में, बुध वृष में, केतु तुला में, मंगल शनि कुंभ में, गुरु शुक्र मीन राशि में भ्रमणशील रहेंगे। बुध ता. 10 को वक्री होगा। ता. 13 बुध पश्चिम में अस्त होंगे। ता. 31 बुध पूर्व में उदय होंगे। ता. 15 सूर्य वृष में बुध के साथ युति करेंगे। ता. 17 मंगल मीन में गुरु शुक्र के साथ प्रतियुति करेंगे। ता. 23 शुक्र मेष में प्रवेश कर राहु के साथ युति करेंगे, फलतः ग्रहस्थितियाँ कुछ सकारात्मक दिशा में चलने की संभावना अधिक है, जिससे ता.2 से 6 तक सॉफ्टवेयर, मीडिया, फार्मा, वित्तीय संस्थाओं के साथ विद्युत, पॉवर एवं धातुओं के शेयरों में बारी बारी से समर्थन मिल सकता है। ता. 9 से 13 तक ब्लुचिप, दूरसंचार, मीडिया, सूचनाप्रौद्योगिकी, फार्मा, बैंक, आटोमो., सीमेन्ट, इस्पात, सोना, चांदी, कॉपर पर आधारित उद्योगों के शेयरों में भारी समर्थन की संभावना अधिक प्रतीत हो रही है। हालांकि इस सप्ताह मुनाफा भंजा लेना चाहिए। अगले सप्ताह घट-बढ़ जारी रह सकती है। इस सप्ताह नई-पुरानी अर्थव्यवस्थाओं के साथ-साथ फार्मा, दूरसंचार, मीडिया, सूचनाप्रौद्योगिकी के साथ बैंक या अर्थव्यवस्था कंपनियों के शेयरों में दबाब की आशंका अधिक प्रतीत हो रही है। ता.16 से 20 तक लिवाली कम बिकवाली का पलड़ा भारी पड़ सकता है। ता. 23 से 27 तक भूराजनैतिक घटनाचक्र अथवा व्यापार युद्ध या युद्ध या दो समग्रराष्ट्र बारूद के ढेर पर पहुंच जाएं तो आशंकित विदेशी निवेशक बिकवाली के लिए मजबूर हो सकते हैं, जिससे शेयर बाजार के सूचकांक में अचानक गिरावट तबाही का मंजर उत्पन्न कर सकता है। ता. 30 को सब कुछ सामान्य रहा तो नई पुरानी अर्थव्यवस्थाओं के साथ मिडकैप-स्मालकैप के शेयरों में कुछ समर्थन ता. 30 से 31 तक सुधार संभावित है।

श्री अवनीश सोनी
ज्योतिष एवम वास्तु शास्त्री
जिला-सिवनी(म.प्र.)
मो.7869955008

follow hindusthan samvad on :