ज्योतिष ज्ञान,जातक के दुर्भाग्य का ज्योतिषीय विश्लेषण भाग (5)
जातक के दुर्भाग्य का ज्योतिषीय विश्लेषण भाग (5),संतान हीनता के ज्योतिषीय योग गतांक से आगे
पत्नी श्राप से संतान हीनता के ज्योतिषीय योग एवं उपाय
जातक के द्वारा पूर्व जन्म में पत्नी को या किसी सती साध्वी स्त्री को दारुण कष्ट देने से यह श्राप जन्म पत्री में प्रकट होता है। इसे हम आपको ज्योतिष सूत्रो के माध्यम से समझा रहे है।1 सप्तमेश पंचम में शनि सप्तमेश के नवमांश में और पंचमेश अष्टम में रहे तो स्त्री श्राप से संतान हीनता का योग बनता है।2 सप्तमेश अष्टम में, द्वादशेष पंचम में तथा पुत्र कारक ग्रह पापयुक्त रहे तो पत्नी के श्राप से संतान हीनता का योग बनता है।3 शुक्र पंचम में सप्तमेश अष्टम में और पुत्र कारक ग्रह पाप ग्रह से युक्त रहे तो पत्नी के श्राप से सूतक्षय योग होता है।4 द्वितीय भाव में पाप ग्रह सप्तमेश अष्टम में और पंचम में पाप ग्रह रहे तो भी यही योग बनता है।5 नवम भाव में शुक्र सप्तमेश अष्टम भाव में तथा लगन व पंचम भाव में पाप ग्रह हैं तो पत्नी श्राप से संतान हीनता का योग बनता है।6 शुक्र नवमेश हो, पंचमेश शत्रु राशि हो, गुरु-लग्नेश-सप्तमेश यह तीनों 6, 8, 12 त्रिक स्थान में हो तो पत्नी के श्राप से सूत क्षय योग बनता है।7 पंचम में वृष या तुला राशि हो और उसमें सूर्य चंद्र हो तथा 1, 2 व 12 भाव में पाप ग्रह हों तो पत्नी के श्राप से संतान हीनता का योग बनता है।8 सप्तम भाव में शनि शुक्र की युति हो, अष्टमेश पंचम में तथा लग्न में सूर्य राहु हो तो भी पत्नी के श्राप से सूतक्षय योग होता है9 द्वितीय भाव में मंगल, द्वादश में गुरु तथा पंचम में शुक्र राहु हो तो पत्नी के श्राप से संतान ही नेता का योग बनता है।10 अष्टम में द्वितीय व सप्तमेश रहे, पंचम व लग्न में मंगल शनि तथा पुत्र कारक ग्रह पाप ग्रह से युक्त हो तो पत्नी के श्राप से यह योग निर्मित होता है।11 लग्न, पंचम, नवम भाव में क्रमशः राहु, शनि, मंगल तथा पंचमेश और सप्तमेश अष्टम भाव में रहे तो भी इस योग को निर्मित करते हैं।
पत्नी दोष शांति के उपाय
इस श्राप से मुक्ति के लिए कन्या दान करना चाहिए। यदि कन्या नहीं हो तो स्वर्ण मूर्ति और बछड़े सहित 10 गायों का दान करें तथा शैया, भूषण, वस्त्र आदि ब्राह्मण दंपत्ति को देने से पुत्र प्राप्ति और भाग्य वृद्धि होती है।
श्री अवनीश सोनी
ज्योतिष एवम वास्तु शास्त्री
जिला सिवनी (म.प्र.) मो. 7869955008
member at International Astrology Federation IAF
Astrologer/Dirictor at Yogmaya ASTRO Research Centre