मृगनयनी मध्यप्रदेश शिल्प कला का बेहतर संरक्षक : नितिन गडकरी
भोपाल, 15 फरवरी। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मृगनयनी मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की पारंपरिक कला का बेहतर संरक्षण कर रहा है। उन्होंने यह बात नागपुर के सांस्कृतिक केंद्र परिसर में मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के शोरूम के शुभारंभ अवसर पर कही। मृगनयनी का यह 39वाँ शोरूम है, जो देश के बड़े और मेट्रोपॉलिटन शहरों में खोला गया है।
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विभिन्न घटक भी देश की हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम की गतिविधियों को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की निफ्ट और डिजाइन संस्थानों के माध्यम से युवा शिल्पियों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, जिससे इनकी कला को और परिष्कृत किया जा सकेगा।
मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव शर्मा ने बताया कि मृगनयनी भारत में सर्वाधिक प्रतिष्ठित हथकरघा- हस्तशिल्प ब्रांड बन गया है। मृगनयनी के माध्यम से प्रदेश के शिल्प को नई पहचान मिली है। मध्यप्रदेश की माहेश्वरी, चंदेरी की साड़ियाँ, पीतल शिल्प, पत्थर शिल्प, काष्ठ शिल्प, टेराकोटा शिल्प की मांग पूरी देश में तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए कृत-संकल्पित है।
शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम की ओर से केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के शिल्पी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :