भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया

0


सिंचाई कॉम्प्लेक्स में हुए 500 करोड़ के घोटाले की मनाई बरसी
छिंदवाडा, 25 फरवरी। जिला मुख्यालय स्थित फव्वारा चैक में गुरूवार को नारे लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया और भाजपाईयों द्वारा छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना की बरसी मनाई गई।


जिला भाजपा द्वारा जारी बयान में बताया गया कि पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि एक समय में नीरा राडिया नाम की महिला ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ हर काम के 15 प्रतिशत कमीशन लेते है लेकिन घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स योजना में 100 प्रतिशत घोटाला करते हुए 500 करोड़ रुपये डकार लिए गए। उनके द्वारा बिना ड्राइंग तैयार किये, बिना भूमि अधिग्रहण किये, पर्यावरण की एनओसी लिए बिना, ग्राम पंचायत के अनुमोदन के , बिना मुआवजा वितरित किए , दूसरे संभाग के उपयंत्रियों से माप दर्ज करवाकर एडवांस में 500 करोड़ का भुगतान किया गया। भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ की पोल खोलने गाँव-गाँव घर-घर जाएगी । कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते छिंदवाड़ा नगर निगम में एलईडी बोर्ड के नाम पर करोड़ो रुपये डकार लिए। अभी कांग्रेस कोरोना जैसी आपदा में भी राजनीति करने से बाज नही आ रही। कोरोना काल मे जनता की सेवा करने की बजाय कांग्रेस जनता को भड़काने में लगी रही। संकट के समय संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी सहित पूरी भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में लगी रही। कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली और भोपाल के अपने एयरकंडीशन बंगले में बैठे रहे।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सिंचाई कॉम्प्लेक्स में इतने हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण नही हुआ बावजूद इसके इतनी बड़ी राशि ठेकेदार को एडवांस भुगतान कर दी गई। सिंचाई विभाग के सम्बंधित संभाग में 24 उपयंत्री और 8 सहायक यंत्री कार्यरत है,उनसे माप दर्ज न कराकर दूसरे संभाग के अधिकारियों से माप दर्ज कराए गए।ये जांच का विषय है।मात्र 20 दिनों में बिना काम के 500 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया गया। भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के पर्यावरण विभाग और वन विभाग से एनओसी तक नही ली गई। ठेकेदार को बिना ड्राइंग के एडवांस भुगतान कर देना और आज तक काम शुरू न होना कमलनाथ के भ्रष्टाचार को साबित करता है।
पुतला दहन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति के सदस्य शेषराव यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी, ठाकुर दौलत सिंह, पूर्व विधायक अजय चैरे, भाजपा नेता टीकाराम चन्द्रवंशी, विजय झांझरी, विजय पांडे, संतोष राय, शिव मालवी, योगेश सदारंग, नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, नितिन खण्डेलवाल, संजय अग्रवाल, ग्यासुद्दीन पाशा, हरिओम सोनी, इन्द्रजीत बैस, राजू नरोटे, दिवाकर सदारंग, राजेश बैस, संदीप चैहान, श्रीमती प्रीति बिसेन, श्रीमती शबनम जफर खान, दीपिका सल्लामे, श्रीमती अनुभूति सिन्हा, श्रीमती भारती साहू, श्रीमती अनीता शर्मा, सुनीता यादव, रानी सूर्यवंशी, अरविंद राजपूत, ओम चैरसिया, राजकुमार बघेल, अमरसिंह मरावी, दिनेश मालवी, मोरेश्वर हिवसे, अरूण चंदेल, शंकर बरमैया, विक्रम शक्रवार, अंकित जैन, प्रवीण यादव, सिवा सरसवार, आशुतोष वाडिवा, राकेश माईकल पहाड़े, संतोष डेहरिया, गुरूधुर्वे, अरूण गद्रे, कृपाशंकर सूर्यवंशी, राज गोनेकर, लोकेश डेहरिया, चन्द्रकुमार बटके, मनीष निर्मलकर, राज गोहर, शिखर पांडे, मनेष सोनी, विजय नामदेव, योगेन्द्र राणा, अंकित सोलंकी, अनीष पटेल, मोंटी शर्मा, अनुज मल्होत्रा, गोला माहिल, हिमाचल ठाकुर, पप्पू ठाकुर एवं बड़ी संख्या में भाजपा नेता, मातृशक्ति एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *