नगरपालिका कर रही वार्डवार जनसहायता शिविर का आयोजन

0


सिवनी, 23 फरवरी । नगरपालिका सिवनी द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये 23 फरवरी से 8 मार्च तक समस्त वार्डो में जनसहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि जनसहायता शिविर के प्रथम दिन 23 फरवरी को पहला शिविर महामाया वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई तथा पृथ्वीराज चैहान मे तथा 24 फरवरी को महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 2 एवं अकबर वार्ड 3, शा. माध्यमिक शाला बबरिया भवन मैदान में, 26 फरवरी को शास्त्री वार्ड क्रमांक 04, सी.व्ही. रमन वार्ड क्रमांक 05 पी. डब्ल्यू.डी कार्यालय के सामने खाली प्रांगण में, 1 मार्च 2021 कबीर वार्ड क्रमांक 06 डूंडा सिवनी चैक प्राथमिक शाला भवन का प्रांगण, 2 मार्च टैगोर वार्ड क्रमांक 07, महावीर वार्ड क्र. 08, गांधी वार्ड क्रमांक 12 बरघाट नाका खाली मैदान में, 3 मार्च को गुरूनानक वार्ड क्र 09, मे. ध्यानचंद वार्ड क्र 10, सुभाष वार्ड क्रमांक 11, 4 मार्च को गांधी वार्ड क्रमांक 12, शहीद वार्ड क्रमांक 13, अशोक वार्ड क्रमांक 14, संजय वार्ड क्रमांक 15 पानी टंकी के सामने खाली मैदान में, 5 मार्च को आजाद वार्ड क्रमांक 16, विवेकानंद वाड क्र 17, तिलक वाड क्र 18, मठ कन्या शाला भवन का प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।
आगे बताया कि इसी प्रकार 6 मार्च को रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 19 कस्तुरबा वार्ड क्रमांक 20 किदवई वार्ड क्रमांक 21, नगरपालिका पुराना फिल्टर ग्राउंड में , 8 मार्च को अंबेडकर वार्ड क्रमांक 22, भगतसिंह वार्ड क्रमांक 23, नगरपालिका मानस भवन में शिविर लगेगा।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *