त्रिशूल दीक्षा का भव्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय संगठन शिल्पी
सिवनी, 23 फरवरी। आगामी 25 फरवरी दिन गुरुवार माघ शुक्ल तेरस को दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय किसान परिषद एवं इसी संगठन की अनेकों शाखाओं द्वारा त्रिशूल दीक्षा का भव्य कार्यक्रम सिवनी बस स्टैंड के सामने स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी डाॅ.प्रमोद राय ने मंगलवार की देर शाम को दी।
डाॅ.प्रमोद राय ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना दिनांक 24 जून सन दो हजार अट्ठारह को की गई थी 24 जून को ही हिंदू हृदय सम्राट महाराज छत्रपति शिवाजी ने हिंदू साम्राज्य की स्थापना किया था तब से लेकर अब तक 24 जून को हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एक हिंदुत्ववादी सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य राष्ट्र के नवनिर्माण के साथ-साथ हिंदू समाज को संगठित कर संस्कारवान और संस्कृतिवान तथा वैदिक परंपराओं के अनुरूप समाज को संगठित करते हुए इस राष्ट्र को आध्यात्मिक दृष्टि से भी विश्व शिखर पर पहुंचाना है।
डाॅ.राय ने बताया कि इसी कड़ी में उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज सिंह अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष राजू शरणागत , अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत महामंत्री बेटू चंदेल राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष शिव उसरेठे , राष्ट्रीय किसान परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ प्रमोद राय अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष मुन्ना पटेल अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग महामंत्री अमित दुबे का आगमन एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के साथ-साथ उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करेंगे।
डाॅ.प्रमोद ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अशोक बंदेवार राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर , कार्यकारी जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुबोध सोनी महामंत्री बसंत यादव के द्वारा की गई है। कार्यक्रम उपरांत रैली का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से जयकारा के नारों के साथ सिवनी जिला के प्रसिद्ध मठ मंदिर जो कि आदि शंकराचार्य के द्वारा स्थापित है में समापन होगा।
हिन्दुस्थान संवाद