जीएसटी के विरोध में बंद का समर्थन
सिवनी, 25 फरवरी। जीएसटी कर व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार 26 फरवरी को संपूर्ण भारत में समस्त व्यापारियों के बंद के आह्वान के तहत सिवनी जिले में भी व्यापारी संगठनों द्वारा अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सिवनी जिले के विभिन्न व्यापारी संगठनों ने इस हेतु सिवनी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को इस बंद मे अपना संपूर्ण समर्थन देने के निर्णय से अवगत कराया है। इस आशय की जानकारी चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल एवं सचिव संजय मालू द्वारा एक संयुक्त बयान में जारी करते हुए दी गई है।
चैंबर्स द्वारा कहा गया है कि जीएसटी को लेकर व्यापारी संगठनों की परेशानियों को दूर करने में सरकार कोई रुचि नहीं ले रही है। दिन प्रतिदिन नए नए नियमों को लादकर इस कर प्रणाली को बेहद जटिल बनाते हुए संपूर्ण व्यापार को कानूनी प्रक्रिया के जाल में उलझा दिया गया है। विभिन्न स्तरों पर चर्चा के पश्चात भी सरकार व्यापारियों की कठिनाइयों को हल करने में अपनी कोई रुचि नहीं दिखा रही है। विवश होकर व्यापारियों की राष्ट्रीय संस्था कैट द्वारा सरकार का ध्यान व्यापारियों की परेशानियों एवं जीएसटी से संबंधित जटिलताओं को दूर करने हेतु ध्यान आकर्षित करने के लिए संपूर्ण भारत में शुक्रवार 26 फरवरी को अपने कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस महाबंद मे देश, प्रदेश, एवं जिले के समस्त व्यापारी गण इस पूरी एकता और एकजुटता के साथ शामिल होंगे।
चेम्बर द्वारा बताया गया है कि, सिवनी जिले में जिन व्यापारी संगठनों ने इस महाबंद को अपना समर्थन दिया है उनमे प्रमुख रूप से समस्त कपड़ा रेडीमेड होजरी व्यापारी संघ , अध्यक्ष निधि नायक , आॅल इण्डिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर, एसोसिएशन सुजीत नाहटा सराफा एसोसिएशन, असलम भाई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, नवल सिंह ठाकुर मोबाइल एसोसिएशन, उद्धवदास आसवानी किराना व अनाज व्यापारी एसोसिएशन, गोपालदास अग्रवाल म प्र सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ, प्रेम चंद्रवंशी जिला खाद बीज कीटनाशक दवा संघ, योगेश चैरसिया टाइल्स एशोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों का समावेश है।
सिवनी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा इस महाबंध के लिए समर्थन देने वाले सभी व्यापारी संगठनों के अलावा अन्य व्यापारी बंधुओं से भी अपील की गई है कि वह इस बंद में अपना कारोबार बंद रखकर व्यापारिक एकजुटता का परिचय दें। हमारी यह एकजुटता ही आने वाले समय में हमारी हमारी परेशानियों को हल करने में सार्थक साबित होगी। यह बंद व्यापारियों द्वारा व्यापारियों के हित में ही किए जाने वाला महा बंद है इसमें आप समस्त जनों का सहयोग आवश्यक है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :