जिला सहकारी बैंक में राशि जमा करने पर मिलेगा अधिक ब्याज
रायसेन , 09 फरवरी। अमानत संग्रहण के विशेष अभियान के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायसेन द्वारा ब्याज दरों में परिवर्तन किया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायसेन द्वारा सेविंग अमानत पर 4.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इसी प्रकार सात दिन से 14 दिनों तक, 15 दिन से 29 दिनों तक और 30 दिन से 45 दिनों के लिए मियादी अमानत पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है।
जिला सहकारी बैंक द्वारा मियादी अमानत पर 46 दिन से 60 दिनों तक 6.50 प्रतिशत, 61 दिन से 90 दिनों तक के लिए 6.25 प्रतिशत, 91 दिन से 180 दिनों तक के लिए 6.50 प्रतिशत, 181 दिन से 270 दिनों तक के लिए 6.75 प्रतिशत, 271 दिन से 364 दिनों तक के लिए 07 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार एक वर्ष से अधिक लेकिन दो वर्ष से कम अवधि के लिए राशि जमा करने पर 7.50 प्रतिशत, दो वर्ष एवं दो वर्ष से अधिक लेकिन तीन वर्ष से कम अवधि के लिए राशि जमा करने पर 7.50 प्रतिशत और तीन वर्ष एवं तीन वर्ष से अधिक लेकिन पॉच वर्ष से कम अवधि के लिए राशि जमा करने पर 7.75 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। पॉच वर्ष एवं पॉच वर्ष से अधिक लेकिन 10 वर्ष से कम अवधि के लिए राशि जमा करने पर 08 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है।
जिला सहकारी बैंक की संशोधित ब्याज दरें 01 फरवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक प्रभावशील होंगी। नवीन सावधि जमा निक्षेप एवं 01 फरवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि में जमा राशियों के नवीनीकरण पर लागू होंगी। सेवारत या सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी एवं उनके परिवार पति या पत्नि को एक प्रतिशत अधिक ब्याज की सुविधा रहेगी। इसके अतिरिक्त 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक को एक वर्ष से तीन वर्ष के कलिए 0.75 प्रतिशत एवं तीन वर्ष से अधिक के लिए 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज की सुविधा रहेगी। बैंक से सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आने पर उन्हें बैंक कर्मचारी और वरिष्ठ नागरिक के अनुसार ब्याज की दोनों सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2021 से ब्याज दरें पूर्ववत् लागू रहेंगी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :