इस बंद के बाद भी यदि सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं करती तो हम आगे भी अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे-चेंबर आर्फ कामर्स
सिवनी, 26 फरवरी। जीएसटी कर प्रणाली को सरल एवं सुविधाजनक बनाने की मांग को लेकर आज सिवनी जिले मे व्यापारियों द्वारा अपने कारोबार बंद रखकर इस बंद को सफल बनाने एवं सहयोग करनेवाले समस्त व्यापारी बंधुओं का चेम्बर आफ कामर्स एवं इन्डस्ट्रीज द्वारा आभार व्यक्त किया गया है।
चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल एवं सचिव संजय मालू द्वारा कहा गया कि जीएसटी कर व्यवस्था मे आवश्यक सुधारों की मांग को लेकर व्यापारियों द्वारा आज संपूर्ण भारत में अपने कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इसके पूर्व भी हमारे विभिन्न संगठनों द्वारा सरकार से चर्चा की जाती रही है एवं इस बंद के पश्चात भी यदि सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं करती तो हम आगे भी अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
चेंबर द्वारा कहा गया कि, आज के बंद के आह्वान एवं जीएसटी को लेकर व्यापारियों की समस्याओं को अपने समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने में सहयोग देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं एवं मीडिया कर्मियों का भी हम आभार व्यक्त करते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद