अपनी समस्या के निराकरण के लिए 80 आवेदक पहुंचे जनसुनवाई में

0

सिवनी, 23 फरवरी। जिले में मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुल 80 आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये।
अधिकारिक जानकारी अनुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल सहित अन्य जिला अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। जनसुनवाई में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुल 80 आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये।


बताया कि प्राप्त आवेदनों में कुरई विकासखण्ड के ग्राम बादलपार की सुनीता बाई द्वारा फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाने विषयक, श्रीराम द्वारा समर्थन मूल्य में किये गए धान के विक्रय की राशि दिलाने विषयक, संदीप जैन सिवनी द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने विषयक, नसरीन खा गांधी वार्ड सिवनी द्वारा सहारा कंपनी से एफडी के पैसे दिलाने विषयक,समस्त दुकानदार बारपत्थर सिवनी द्वारा नाली निर्माण को लेकर आवेदन दिया गया,ग्राम वासी बम्होडी द्वारा अवैध शराब दुकान को लेकर शिकायत को लेकर अपना आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा सभी अधिकारियों को सभी आवेदनो पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *