अतिक्रमण हटाने की मांग की ग्रामवसियों ने

सिवनी, 20 फरवरी। जिले के कुरई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगांव सड़क में बाजार स्थल से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामवासियों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।
ग्रामवासियों ने कलेक्टर को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि मोहगांव सड़क में बाजार मद, शिव मंदिर एवं घास मद की शासकीय भूमि खसरा नंबर 12 में 0.21 रकबा हैक्टर एवं खसरा नंबर 18 रकबा 0.52में ग्राम पंचायत द्वारा बाजार बहुत पहले लगाई जा रही थी जिस पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे साप्ताहिक बाजार लगने में ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं उक्त अतिक्रमण से ग्राम पंचायत को राजस्व की क्षति भी हो रही है। श्याम पिता भागचंद कठल द्वारा शासकीय भूमि पर राईस मिल का भूसा गिराये जाने हेतु बाउंड्रीवॉल, रामकुमार पिता छोटेलाल शुक्ला द्वारा मकान बनाकर अतिक्रमण, भगवत पिता डालचंद राय द्वारा बाजार लगाने के लिए मना करना, कोसाराम पिता लालसिंह विश्वकर्मा द्वारा मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है।
पत्र में आगे बताया गया कि बीते 12 जुलाई 2019 को पटवारी द्वारा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को अतिक्रमण हटाने हेतु कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। 18 मार्च 2020 को एसडीएम को भी अतिक्रमण हटाये जाने हेतु आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतिक्रमण की शिकायत सरपंच द्वारा सीएम हेल्पलाईन में भी की जा चुकी है। । सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर से इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
ग्राम पंचायत मोहगांव सड़क के सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा राष्ट्रीय मे राजमार्ग से लगी शासकीय भूमि से भी अतिक्रमण हटाये जाने हेतु कलेक्टर को पत्र सौंपा गया है, जिसमें कहा गया है कि एनएच-7 मार्ग से लगी भूमि खसरा नंबर 62, 63, 64, 65, 66 रकबा 1.29, 0.97, 0.95, 0.95, 0.97 पर राजा भाटिया उर्फ मनप्रीत सिंह पिता सरदार सिंह भाटिया, अमनदीप भाटिया पिता गुरूचरण भाटिया एवं अमरदीप सिंह भाटिया पिता हरदीप सिंह भाटिया द्वारा ढाबा एवं टायर दुकान बनाकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किया गया है इनके अलावा कुछ अन्य लोगों द्वारा भी छोटी-छोटी दुकानें खोल दी गई है, जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना बन गई है । उपरोक्त लोगों द्वारा दुकानों के अलावा शासकीय भूमि पर कास्त भी की जा रही है। पत्र में कहा गया कि इसके पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा तहसीलदार कुरई एवं सीएम हेल्पलाईन में भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद