सिवनीः ओस से जड़ी ड्रैगन फ्लाई की प्राकृतिक सुंदरता
सिवनी, 11 नवंबर। पेंच नेशनल पार्क में पदस्थ फारेस्टर एस.के. सरोठिया ने मंगलवार की सुबह वन गश्ती के दौरान ओस से जड़ी ड्रैगन फ्लाई की प्राकृतिक सुंदरता को देखा जिसे उन्होनें कैमरे में कैद किया है।

फारेस्टर का कहना है कि प्रकृति के मनमोहक दृश्यों में कभी-कभी ऐसे क्षण भी मिलते हैं जो मन को ठहरने पर मजबूर कर देते हैं। उन्हें मंगलवार की सुबह के भ्रमण के दौरान घास के बीच कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह एक ड्रैगन फ्लाई (व्याध पतंग)’ थी, जो ओस की बूंदों से लिपटी हुई थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो प्रकृति ने स्वयं उसे हीरों से सजा दिया हो। यह एक ड्रेगन फ्लाई (टिड्डा) है,जो संभवतः डीप्लाकोड्स वंश की एक प्रजाति है, ड्रैगन फ्लाई को एक सटीक शिकारी माना जाता है,तथा इसकी सफलता दर शेरों की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है
वन्य जीवन की यह छोटी-सी झलक बताती है कि प्रकृति में हर सुबह अपने साथ एक नया चमत्कार लेकर आती है।
