PM जो कर रहे वह देश के लिए अच्छा नहीं, कोर्ट के फैसले के बाद 15 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहेंगे-केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। उनकी ईडी रिमांड की अविध आज खत्म हो गई है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ले जाते वक्त केजरीवाल ने मीडिया से बात भी की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सियासी वार किया और कहा कि प्रधानमंत्री जो कर रहे वह देश के लिए अच्छा नहीं है।
उधर सुनवाई के बाद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। इस दौरान कोर्ट में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप नेता आतिशी भी मौजूद रहीं। कोर्ट के फैसले के बाद अब केजरीवाल अगले 15 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहेंगे।
follow hindusthan samvad on :