‘ये लोकतंत्र की मर्यादा को भंग कर रहे हैं…’, विपक्ष पर गिरिराज सिंह का तीखा हमला

पटना । भारतीय जनता पार्टी नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा विपक्षियों के द्वारा पूर्ण रूप से भंग की जा रही है। यही कारण है कि आज कोई भी पीएम की तुलना औरंगजेब से कर रहा है तो राष्ट्रिय जनता दल के MLA उनकी कनपटी में गोली मारने की बात कह रहे हैं।

पीएम मोदी को आपत्तिजनक बातें कही जा रही है

भारत के लोकतंत्र में अगर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी है तो कुछ इसके दायरे भी बरकरार किए गए हैं, किन्तु आज पीएम जैसे सर्वोच्च पद पर बैठे हुए एक संत एवं फकीर व्यक्ति के सिलसिले में आपत्तिजनक बातें हो रही हैं।

इसके लिए चुनाव आयोग को भी कड़ा कदम उठाना चाहिए एवं ऐसे नेताओं एवं दल को प्रतिबंधित कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने वेतनमान का भी स्वेक्षा से दान कर देते हैं। जो स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के काम में आता है।

ये तो पूरी तरह से भारत को कमजोर करने का षड्यंत्र

वहीं ISI एजेंट की गिरफ्तारी के सिलसिले में उन्होंने कहा कि इस पर किसी विपक्ष की जुबान नहीं खुलेगी। यहां तो पूरी तरह से भारत को कमजोर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। आज हरियाणा के रेहान नामक व्यक्ति की भी संलिप्तता सामने आई है एवं उसे भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस एवं देश की सुरक्षा संस्थाएं अपना काम कर रही है तथा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

follow hindusthan samvad on :