बारामती में एक मंच पर दिखेंगे चाचा-भतीते और सीएम शिंदे, नमो रोजगार योजना होगी शुरू
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की शिंदे सरकार नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है. इस बीच पुणे के बारामती में आज नमो रोजगार योजना की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में शरद पवार भी आमंत्रित हैं।
ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि बारामती में शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित दादा पवार और देवेंद्र फडणवीस एक ही मंच पर मौजूद होंगे. हालांकि शरद पवार की ओर से दिए जा रहे डिनर को सीएम और डिप्टी सीएम ने ठुकरा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले भी एक साथ मंच पर नजर आएंगी. अगर शरद पवार आकर कोई बयान देते हैं तो वो बेहद अहम होगा. सुप्रिया और सुनेत्रा की एक दूसरे के प्रति बॉडी लैंग्वेज कैसी रहेगी ये भी काफी मायने रखेगा क्योंकि दोनों के बीच भविष्य की राजनीति के साथ-साथ पारिवारिक रिश्तों की डोर भी बंधी हुई है. सुप्रिया बारामती से सीटिंग सांसद हैं और इस बार एनसीपी दो फाड़ होने के बाद अजिज पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा को उम्मीदवार बना सकते हैं, इसका प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया है।
सीएम शिंदे ने क्यों अस्वीकार किया डिनर का न्योता?
बता दें कि शरद पवार के डिनर डिप्लोमेसी कार्यक्रम को मुख्यमंत्री और दोनों उप-मुख्यमंत्री ने झटका दे दिया. लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार की डिनर डिप्लोमेसी फेल हो गई. न भतीजे अजित पवार ने न्योता कबूला, न ही सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने स्वीकार किया. सभी ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए डिनर में पहुंचने की असमर्थता जताई।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बारामती दौरे जा रहे हैं. इस दौरे के दौरान शरद पवार ने अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पवार साहब ने न्योता दिया है हमारे कार्यक्रम तय हैं इसलिए भोजन पर नहीं जा सकेंगे।
क्या शरद पवार की तरफ से फेंकी गई थी सियासी गुगली?
दरअसल, शरद पवार ने बारामती में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पहली बार आने के मौके पर उन्हें भोजन पर आने के लिए आमंत्रित किया था. पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे के साथ उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दूसरी डिप्टी सीएम अजित पवार को भी डिनर पर आने का न्योता दिया था. इसके बाद महाराष्ट्र और खासकर बारामती में राजनीति गरमा गई थी. राजनीतिक हल्कों में चर्चा शुरू हो गई थी कि अजित पवार चाचा की तरफ से फेंकी गई सियासी गुगली से कैस निपटेंगे, लेकिन अब तीने ने ही डिनर पर जाने से मना कर दिया है।
follow hindusthan samvad on :