जैसे ही वक्‍ता ने राम मंदिर पर सवाल उठाया वैसे ही धराशायी हो गया मंच

गया। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो शनिवार को वायरल हो रहा है। हालांकि अब तक किसी भी तरह से इस वीडियो की पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के प्रबल विरोधी एवं मो. जिन्ना की मुस्लिम परस्त राजनीति के प्रबल विरोधी रहे अब्दुल कयूम अंसारी की 115वीं जन्म तिथि पर गुरुवार को बिहार के गया जिले में श्रद्धांजलि सभा का मंच टूटने की घटना हो गई। इसमें कई लोगों को चोट भी आई है।

वीडियो में बताया जा रहा है कि जैसे ही एक वक्ता ने मंच से 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को वोट की राजनीति बताया और कहा कि जिस तिथि को राम का जन्म हुआ, उस दिन यह कार्यक्रम क्यों नहीं आयोजित किया गया, इसे समझने की जरूरत है। वक्ता का इतना कहना था कि मंच भरभरा कर धराशायी हो गया। हालांकि वक्ता समेत मंच पर उपस्थित अतरी के राजद विधायक अजय कुमार, राजद नेता चांद अंसारी एवं राजद के प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों को हल्की चोटें ही आईं। फिर भी यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।

follow hindusthan samvad on :