आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, पलक झपकते ही टारगेट होगा नष्ट

India successfully test fires surface-to-air Akash missile | Mint

नई दिल्‍ली । भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। ये भारत का ऐसा स्वदेशी ताकतवर मिसाइल सिस्टम है जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ सकती है। सेना की तरफ से ‘आकाश मिसाइल सिस्टम’ का एक शानदार वीडियो शेयर किया गया है।

इसमें मिसाइल की टारगेट को सटीकता के साथ नेस्तनाबूद करने की ताकत को देखा जा सकता है। आकाश मिसाइल सिस्टम को DRDO ने तैयार किया है। आकाश मिसाइल सिस्टम भारत की आत्मनिर्भरता की अहम कड़ी है। ये ताकतवर शॉर्ट रेंज हथियार है जो करीब 25 किमी तक जमीन से हवा में मार करने में सक्षम हथियार है। 90 फीसदी एक्यूरेसी के साथ टारगेट को हिट करता है।

40 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि सेना के वाहन के जरिए मिसाइल सिस्टम को समुद्र तट के किनारे लाया जाता है। इसके बाद एक छोटे से अनमैन्ड विमान को उड़ाया जाता है। इस मिसाइल को विमान नष्ट करने के लिए लॉन्च किया जाता है।आकाश मिसाइल उस विमान को बड़ी आसानी से हवा में ही मार गिरा देती हैं। भारतीय सेना की इस मुस्तैदी और ताकत से साफ जाहिर होता जाता है कि सेना की नजर से अब कोई भी चीज नहीं बच सकती है। फिर वो कितनी भी खतरनाक ही क्यों न हो।

आकाश मिसाइल की खासियत

यह भारत का अपना Iron Dome सिस्टम है। ये किसी भी दुश्मन के विमान, मिसाइल, ड्रोन या हेलिकॉप्टर को एक ही मिसाइल सिस्टम खत्म कर देगी। सिंगल मिसाइल यूनिट से दागी गईं चार मिसाइलों से चार टारगेट एक साथ ध्वस्त किए जा सकते हैं। भारत ऐसी तकनीक बनाने वाला पहला देश बन चुका है। एक शॉर्ट रेंज वाली सर्फेस टू एयर यानी सतह से हवा में ही मार देने वाली मिसाइल है। आकाश मिसाइल सिस्टम की टारगेट को खत्म करने की क्षमता 88 फीसदी है। इसे 98।5 फीसदी तक किया जा सकता है।

तीनों वैरिएंट हैं खतरनाक

मिसाइल सिस्टम में लॉन्चर, मिसाइल, कंट्रोल सेंटर, एक इंटीग्रल मिशन गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है। इसमें एक मल्टीफंक्शनल फायर कंट्रोल रडार, एक आर्मिंग एंड एक्सप्लोजन सिस्टम उपलब्ध है। बता दें यह डिजिटल ऑटोपायलट जैसी खूबियों से भी लैस है। देश में इसके 3 वैरिएंट मौजूद हैं- पहला आकाश एमके- जिसकी रेंज 30KM है। दूसरा आकाश एमके-2 जिसकी रेंज 40KM है। तीसरा आकाश-एनजी इसके रेंज 80KM है जो कि सबसे ज्यादा है। आकाश-एनजी 25km की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को नष्ट कर सकतीहै। सबसे ज्यादा खतरनाक इसकी गति है। ये दुश्मन को बचने की तैयारी का मौका नहीं देता। आकाश-एनजी में डुअल पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर है, जो इसकी गति को बढ़ाता है। इसकी रेंज 40 से 80 km है। साथ ही इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे मल्टी फंक्शन राडार लगा है। जो एक साथ कई दुश्मन मिसाइलों या विमानों को स्कैन कर सकता है।

follow hindusthan samvad on :