लोकसभा चुनाव में माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं, जाने सी-प्लान की तैयारी

लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस की नई तकनीक, अफवाहों से निपटने के लिए बना 'सी  प्लान ऐप'

नई दिल्‍ली । लोकसभा चुनाव में अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वाले अब बच नहीं पाएंगे। पुलिस ने एक ऐसा प्लान तैयार किया है, जिससे बच पाना ऐसे लोगों के लिए पूरी तरह असंभव होगा। प्लान को ‘सी-प्लान यानि पुलिस कम्युनिकेशन’ नाम दिया गया है, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग पुलिस और प्रशासन के लिए ‘तीसरी आंख’ का काम करेंगे।

अफवाह या भ्रामक वालों से निपटेंगी पुलिस

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। चुनाव को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अलावा भारी पुलिस बल यहां माहौल बिगाड़ने वालों से निपटेगा। अब ऐसे लोगों की चुनौती स्वीकार की है जो अफवाह या भ्रामक सूचना से माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं।

‘सी- प्लान’ यानि पुलिस कम्युनिकेशन प्लान ऐसे लोगों के मंसूबे फेल करेगा। इसमें शहर उन लोगों का सहयोग लिया जा रहा है जो क्षेत्र की हर हलचल पर नजर रखते हैं। अच्छे और बुरे का उन्हें ज्ञान है। प्लान में ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि पुलिस चंद सेकेंड में किसी भी सूचना का संज्ञान लेते हुए वह सही है या गलत, इसका खंडन कर सकेगी। एक बार में सैकड़ों लोगों को पुलिस का संदेश पहुंच जाएगा।

लखनऊ से होता है पूरा संचालन

पुलिस सूत्रों की मानें तो ‘सी-प्लान’ के तार लखनऊ से जुड़े हैं। डीजीपी दफ्तर और डायल 112 इसके मुख्य संचालक हैं जो 24 घंटे ऐप के जरिए सक्रिय रहेंगे। शहरी क्षेत्र के हर वार्ड से पांच और देहात क्षेत्र के हर गांव से 20 से 25 लोगों को ऐप से जोडा गया है।

एक क्लिक पर क्षेत्र में संपर्क

क्षेत्र का बीट कांस्टेबल और थानेदार भी इसका हिस्सा होगा, जिन्हें यह ऐप डाउनलोड करना होगा। अगर किसी क्षेत्र से कोई सूचना आती है तो थानेदार उस क्षेत्र के व्यक्ति से बिना देरी संपर्क कर सकेगा। सूचना सही है या गलत, इसकी पुष्टि तत्काल की जाएगी ताकि अफवाह को फैलने से रोका जा सके।

नोडल अधिकारी, राघवेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए हर रणनीति पर काम हो रहा है। ‘सी-प्लान’ भी इसी रणनीति का हिस्सा है। शहर से देहात तक काफी लोग इससे जुड़ चुके हैं जो पुलिस मित्र के रूप में काम करेंगे। कोई भी सूचना सबसे पहले यही लोग कन्फर्म करेंगे। व्यवस्था कारगर साबित होगी।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed