सिद्धू के मम्मी-पापा दोबारा बननेवाले हैं पेरेंट्स, चाचा ने डिलीवरी को लेकर दिया ये अपडेट
नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिनकी हत्या साल 2022 में हो गई थी, उनके पैरेंट्स अब दोबारा मम्मी-पापा बनने वाले हैं। सिद्धू की मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह बच्चे को जन्म देने वाली हैं। आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंसी प्लान हुई है। इस बात की जानकारी सिद्धू के चाचा चमकौर सिंह ने दी है। वहीं सिद्धू के मम्मी-पापा की तरफ से इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है।
आईवीएफ के जरिए किया कन्सीव
सिद्धू के पैरेंट्स अब 60 के करीब पहुंचने वाले हैं और कुछ ही दिनों में उनके बच्चे का जन्म हो जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक चमकौर सिंह का दावा है कि आईवीएफ के जरिए दूसरे बच्चे को कन्सीव किया गया और मार्च में डिलवरी होगी। सिद्धू की मां फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और अब तक की रिपोर्ट्स में सब सही है।
2022 में सिंगर का निधन
बता दें कि 29 जून 2022 को सिद्धू पर कुछ लोगों ने गोलियों से हमला कर उनकी जान ले ली थी। सिद्धू के जाने से परिवार वालों को खासकर कि उनके पैरेंट्स को बड़ा झटका लगा था। फैंस तो आज तक सिंगर को भूल नहीं पाए हैं। सिद्धू की हत्या के बाद गोल्डी बरार ने इसकी जिम्मेदारी अपने नाम ली थी। इसके बाद पुलिस ने गोल्डी को इस मर्डर का मास्टमाइंड बताया था।
सिद्धू के बारे में बता दें कि वह टॉप पंजाबी सिंगर्स में से एक थे। वह ना सिर्फ गाना गाते थे बल्कि उन्हें प्रोड्यूस भी करते थे। सिद्धू के निधन के बाद भी उनके गाने चलते रहे और उन्होंने व्यूज में कई रिकॉर्ड बनाए।
सिद्धू मूसेवाला पर बनेगी फिल्म
कुछ समय पहले खबर आई थी कि हू किल्ड मूसेवाला किताब पर फिल्म बनाई जाएगी जिसके राइट्स मैचबॉक्स शॉट्स प्रोडक्शन हाउस ने खरीद लिए हैं। मैचबॉक्स ने कई शानदार प्रोजेक्ट्स दिए हैं जैसे अंधाधुन, मोनिका ओ माय डार्लिंग। इस किताब को लिखने वाले जुपिंदर सिंह ने कहा था कि जब मेरी किताब पब्लिश हुई तब कई प्रोडक्शन हाउस ने मुझे कॉन्टैक्ट किया। मैं मैचबॉक्स शॉट्स के काम से काफी इम्प्रेस हूं और एक्साइटेड हूं उनके काम को देखने के लिए