शेख शाहजहां को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
कोलकाता। जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम पर हमले के आरोपी शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार करके गुरुवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
इससे पहले, एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने कहा था शेख शाहजहां 5 जनवरी को हुए मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक है जहां छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर हमला किया गया था। हमने उसे बुधवार रात मिनाखा पुलिस एरिया से गिरफ्तार किया। हमने शेख शाहजहां को बशीरहाट अदालत भेज दिया है। जहां हम पुलिस रिमांड मांगेंगे।
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां एक ‘सौदे’ के तहत ‘ममता पुलिस की सुरक्षित हिरासत’ में हैं। शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने’ के आरोप में गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि शाहजहां को जेल में रहते हुए पांच सितारा सुविधाएं दी जाएंगी। भाजपा नेता ने कहा, संदेशखाली का बदमाश शेख शाहजहां बुधवार रात 12 बजे से ही ममता पुलिस की सुरक्षित हिरासत में है। उसे बरमाजुर्र-द्वितीय ग्राम पंचायत क्षेत्र से दूर ले जाया गया। प्रभावशाली मध्यस्थों के माध्यम से वह ममता पुलिस के साथ एक समझौते पर बातचीत करने में कामयाब रहे कि पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहते हुए उसकी उचित देखभाल की जाएगी। उन्होंने आगे कहा, सलाखों के पीछे रहने के दौरान उसे फाइव स्टार होटल वाली सुविधाएं दी जाएंगी। मोबाइल भी मिलेगा जिसके जरिए वो तोलामूल पार्टी (तृणमूल पार्टी) का नेतृत्व करने में सक्षम होगा।
follow hindusthan samvad on :