Rahul Gandhi Income: दिल्ली में जमीन, शेयर कंपनी के मालिक; जानें कितने धनवान हैं राहुल गांधी

नई दिल्‍ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi)के पास दिल्ली (Delhi)में खेती की जमीन (farming land)है। इसके अलावा, गुरुग्राम में उनके पास कॉमर्शियल बिल्डिंग (commercial building)में ऑफिस की जगह भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। राहुल गांधी ने ‌बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन के साथ दाखिल अपने हलफनामा में इसकी जानकारी दी है। हालांकि, करोड़ों के मालिक होने के बाद भी राहुल के पास महज 55 हजार रुपये नकदी है।

कांग्रेस नेता के हलफनामे के अनुसार, हर साल उनकी कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राहुल गांधी को 1.02 करोड़ रुपये की आय हुई। जबकि 2021-22 में 1.31 करोड़ रुपये आय थी। इसी तरह 2020-21 में उनकी कुल आमदनी 1.29 करोड़ रुपये थी। इससे पहले, 2019-20 में उनकी आय 1.21 करोड़ रुपये रही। राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी आय किराये, सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन और रॉयल्टी से होती है। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये की नकदी है। उनके नाम से दो बचत खातों में 15 मार्च तक कुल 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हुए हैं।

करोड़ों की अचल संपत्ति के मालिक

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास नई दिल्ली के महरौली इलाके के सुल्तानपुर गांव में खेती की दो जमीनें हैं। एक की कीमत 1 करोड़ 24 लाख 33 हजार 800 रुपये, जबकि दूसरी जमीन की कीमत 78 लाख 31 हजार 250 रुपये है। इन दोनों जमीन में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का 50 फीसदी हिस्सा है। जमीन की कुल कीमत 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार रुपये से अधिक बताई गई है। खेती की ये जमीनें क्रमश: 2.346 और 1.432 एकड़ हैं।

11 करोड़ 15 लाख दो हजार 598 रुपये की अचल संपत्ति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हलफनामा में कहा है कि उनके पास गुरुग्राम स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग सिग्नेचर टावर्स में दो ऑफिस की जगह हैं। उन्होंने यह संपत्ति 7 करोड़ 93 लाख तीन हजार 977 रुपये में खरीदी थी। इसका मौजूदा बाजार मूल्य 9 करोड़ 4 लाख 89 हजार रुपये है। राहुल गांधी के नाम पर कुल 11 करोड़ 15 लाख दो हजार 598 रुपये की अचल संपत्ति है।

करोड़ों रुपये के शेयर के मालिक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं। यह 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं। इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेता के पास 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें बजाज फिनांस, लालपैथ लैब, एशियन पेंट जैसी कंपनियां हैं। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं। उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी 15,21,740 रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा, उन्होंने डाक बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये का निवेश किया है। उनके पास 4,20,850 रुपये के जेवरात हैं। राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक है।

follow hindusthan samvad on :