केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध तेज, आप नेता जंतर मंतर पर करेंगे सामूहिक उपवास

AAP ministers, workers hold candle march in Delhi against CM Arvind Kejriwal's  arrest | India News - News9live

नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी सामूहिक उपवास करेगी। दिल्ली के जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पार्षद जंतर-मंतर पर 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास करेंगे।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सामूहिक उपवास करेंगे

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया, “आप के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर ‘सामूहिक उपवास’ रखेंगे। हम लोगों से भी अपील करते हैं कि जो भी लोग हैं सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इस देश से प्यार करना चाहते हैं, तो वे अपने घरों, गांवों, ब्लॉकों पर ‘सामूहिक उपवास’ भी कर सकते हैं।”

गौरतलब हो, बीते दिनों 1 अप्रैल को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा गया है। ED ने अदालत में कहा है कि जांच के लिए केजरीवाल को दोबारा रिमांड पर लिया जा सकता है। 21 मार्च को ED ने केजरीवाल को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था।

दिल्‍ली समेत देश भर में प्रदर्शन तेज करने का दावा

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत देश भर विरोध प्रदर्शन कर रही है। आप भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। रोज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कह दिया था कि प्रधानमंत्री जी जो भी कर रहे हैं, ठीक नहीं हो रहा है।

केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के एक दिन बाद आप को थोड़ी सी राहत मिली है। शराब घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। संजय सिंह की जमानत के बाद आप केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और तेज कर सकती है।

follow hindusthan samvad on :