प्रधानमंत्री मोदी दो अप्रैल को जयपुर से, अमित शाह रविवार को सीकर से करेंगे चुनाव प्रचार शुरू
जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अप्रैल को आ रहे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार व सोमवार को राजस्थान का दौरा करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का पहले ही छह अप्रैल का जयपुर दौरा तय हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो अप्रैल को राजस्थान में पहली सभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हो सकती है। सभा कोटपूतली में कराने को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी तरह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा भी रविवार और सोमवार का बना है। उनका दौरा पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर बताया जा रहा है। इसमें वे चुनाव तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे। जयपुर में पांच लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटियों की बैठक लेंगे। इन कोर कमेटियों में नागौर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, और करौली लोकसभा क्षेत्र शामिल है। इसके बाद शाह सीकर में रोड शो करेंगे । कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी की सभा प्रस्तावित है। सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की राजस्थान में यह पहली जनसभा होगी।
इस साल प्रधानमंत्री मोदी चौथी बार राजस्थान आ रहे हैं। वे साल की शुरुआत में ही पांच से सात जनवरी तक जयपुर में आयोजित हुई डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे। दूसरी बार 25 जनवरी को फिर जयपुर आए थे। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर में रोड शो किया था। वहीं जयपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया था। इसके बाद वे जैसलमेर आए थे।
follow hindusthan samvad on :