प्रधानमंत्री मोदी आज बुधवार को बेतिया में, जनसभा को संबोधित करेंगे
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन की तैयारी कर ली गई है। सारे शहर में पुलिस बल तैनात है। आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जनसभा के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात का रूट चार्ट भी तैयार किया है।
बेतिया सर्किट हाउस से बरवत सेना की तरफ जाने वाली सड़क के अलावा मीना बाजार, सब्जी मंडी हरीवाटिका, बाजार समिति वन चेक पोस्ट के बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे। बस स्टैंड से खुलने वाली अरेराज की तरफ जाने वाली बसें नानोसती की ओर से जाएंगी। इसके अलावा बानूछापर रेलवे क्रॉसिंग से सभी गाड़ियों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा। शहर में ट्रक और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा। मगर आपातकालीन वाहनों एंबुलेंसऔर फायर ब्रिगेड के परिचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर हर वाहन की जांच की जा रही है। समूचे शहर में बैरिकेडिंग की गई है। बिना पास के किसी को भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं है।
follow hindusthan samvad on :