“बिहार सहित पूरे देश में गूंजेगी PM की आवाज”, PM मोदी के बेगूसराय दौरे पर बोले गिरिराज सिंह

Giriraj Singh slams Bihar govt over Begusarai firing: 'Whenever a  coalition…' | Latest News India - Hindustan Times

पटना । लोकसभा चुनाव को कुछ ही समय बाकी रह गया है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं।

पीएम मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के बेगूसराय दौरे को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय की जमीन पर आ रहे हैं…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे और जनता को भी संबोधित करेंगे। बिहार सहित पूरे देश में उनकी आवाज गूंजेगी।

बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के साथ ही पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

follow hindusthan samvad on :