समुद्र में डूबी द्वारका नगरी के दर्शन को पहुचें पीएम मोदी, बोले- सपना हुआ पूरा
द्वारका। समुद्र में डूबी द्वारका नगरी के दर्शन के अनुभव को साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज जो मैंने अनुभव किया, वो हमेशा मेरे साथ रहेगा। मैं समुद्र के भीतर गया और प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन किए।
पुरातत्वविदों ने द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी बताया गया है कि द्वारका में ऊंची ऊंची इमारतें थी और सुंदर दरवाजे थे। समुद्र के भीतर मैंने दिव्यता का अनुभव किया। मैंने द्वारकाधीश के सामने शीश झुकाया। मैं मोर के पंख भी अपने साथ लेकर गया था और उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में समर्पित किया। मैं हमेशा से वहां जाने का इच्छुक था और द्वारका नगरी के अवशेषों को छूना चाहता था, आज मैं भावुक हूं क्योंकि मेरा दशकों पुराना सपना पूरा हो गया है।’
02:39 PM: प्रधानमंत्री ने द्वारका में चार हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘अहीर माताओं को मैं उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें 37 हजार अहीर महिलाओं ने साथ में गरबा किया। मैंने भगवान श्रीकृष्ण की कार्यस्थली द्वारका धाम में शीश झुकाया। यहां सबकुछ भगवान श्रीकृष्ण की मर्जी से ही होता है।’
02:12 PM: प्रधानमंत्री मोदी ने समुद्र में डूबी भगवान श्रीकृष्ण की प्राचीन नगरी द्वारका के दर्शन किए। अपने इस अनुभव को उन्होंने आलौकिक बताया।
10:20 AM: पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बेट द्वारका मंदिर में भी दर्शन पूजन किए।
09:39 AM: थोड़ी देर में द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी। पीएम मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
09:12 AM: प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, वह सुबह करीब 9।30 बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। दोपहर करीब एक बजे द्वारका में 4,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे एम्स राजकोट जाएंगे। रेसकोर्स ग्राउंड, राजकोट में लगभग 4:30 बजे 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।
08:50 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में बने सुदर्शन सेतु पहुंच गए हैं। यह देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है, जो कि 2।32 किलोमीटर लंबा है। यह पुल ओखा को बेट द्वारका मंदिर से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री ने इस पुल को जनता को समर्पित किया।
08:39 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह करीब पौने आठ बजे बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक मंदिर परिसर में रहे। ऐसा माना जाता है कि द्वारका का बेट मंदिर ही भगवान श्रीकृष्ण का घर था और यहीं पर भगवान श्रीकृष्ण की अपने मित्र सुदामा से भेंट हुई थी। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की प्रतिमाओं की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि द्वारका यात्रा का पूरा फल तभी मिलता है, जब श्रद्धालु बेट द्वारका मंदिर जाते हैं।
follow hindusthan samvad on :