तख्त श्री हरमंदिर साहिब में पीएम मोदी ने टेका मत्था
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को हाजीपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंच चुके हैं। उन्होंने वज्जिका भाषा को लोगों को प्रणाम कहा। साथ ही मतदाताओं से मतदान करने की अपील है। कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र के का एक महापर्व है। ज्यादा मतदान इसकी शोभा और बढ़ा देता है। आपका एक-एक वोट हमारे लोकतंत्र का गहना बन जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सामने आई है। वह पटना साहिब में लंगर परोसते दिखे। लंगर में पीएम के सेवा की यह तस्वीर भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सतगुरु की सेवा सफल है, जे को करे चित लाए। पटना साहिब गुरुद्वारा में पीएम मोदी ने लंगर परोसा।
follow hindusthan samvad on :