पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत पर शोक जताया

मोदी-ने-ईरान-के-राष्ट्रपति-रईसी-की-मौत-पर.jpg

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक व्यक्त किया, रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल परकहा कि भारत दुख की इस घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है। रईसी का हेलीकॉप्टर जो एक दूत का हिस्सा था, घने कोहरे में फंसने के बाद देश के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन से मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा, भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।