सोशल मीडिया पर ॐ लिखा भगवा ध्‍वज का अपमान, तेलंगाना में युवक को भीड़ ने पीटा

Om written on saffron flag insulted youth stripped naked and beaten in  Telangana - India Hindi News - ओम लिखे भगवा ध्वज का अपमान, तेलंगाना में  युवक को नग्न कर पीटा, देश न्यूज

नई दिल्‍ली । ॐ लिखे भगवा ध्वज (saffron flag)के अपमान के आरोप में एक मुस्लिम शख्स(muslim man) को पीटने का मामला (Case)सामने आया है। खबर है कि युवक ने सोशल मीडिया (social media)पर रील के जरिए ध्वज को अपमानजनक तरीके से दिखाया था। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने युवक दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रील में मुस्लिम युवक को अपमानजनक तरीके से भगवा ध्वज रखे हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वह ध्वज को अपने पैंट के अंदर डाल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बात से भड़के मेडक जिले के गांव में रहने वालों ने उसे पकड़ा और पीट दिया।

खबर है कि भीड़ ने उसके गुप्तांगों में आग लगाने की भी कोशिश की थी। ग्रामीणों ने युवक के खिलाफ हिंदू भावनाओं को भड़काने की शिकायत दर्ज कराई है। उसके खिलाफ पुलिस में भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धारा 153(a), 295-A, 505(2) के तहत शिकायत दर्ज कराई है। इधर, युवक ने भी ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ 341, 323, 505(2) और 506 के तहत केस दर्ज किया है।

follow hindusthan samvad on :