एनसीडब्ल्यू ने स्वाति मालीवाल पर हमले का स्वत: संज्ञान लिया, बिभव कुमार आज होंगे पेश

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू ) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सहायक बिभव कुमार के द्वारा आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से की गई मारपीट की शिकायत के बाद तलब किया है। कुमार को शुक्रवार को आयोग के सामने पेश होने कहा गया है। बता दें, मालीवाल ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके करीबी सहयोगी बिभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।

नोटिस में कहा गया है राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया में आई उस पोस्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें एनसीडब्ल्यू पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसमें बताया गया है कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव ने सीएम आवास पर उनके साथ क्रूरता से मारपीट की है। इस बात पर गौर करें कि आयोग ने उपरोक्त के मद्देनजर शुक्रवार को सुबह 11 बजे मामले की सुनवाई निर्धारित की है, जिसमें आपको आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना आवश्यक है


बिभव को बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ देखा गया था। दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आप संयोजक देश भर में राजनीतिक अभियान चला रहे हैं। केजरीवाल के साथ बिभव की मौजूदगी से हंगामा मच गया है, क्योंकि आप ने स्वीकार किया है कि बिभव ने वास्तव में मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किया है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल के साथ बिभव कुमार की तस्वीर साझा करते हुए अरविंद केजरीवाल की आलोचना की।

follow hindusthan samvad on :