नरेंद्र मोदी 8 को पीएम पद की शपथ तीसरी बार ले सकते हैं, 7 को एनडीए सांसदों की बैठक होगी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पर यह नतीजे एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए मुसीबत लेकर आए। 10 साल बाद यानी 2014, 2019 के बादी यह पहला मौका है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिला है हालांकि एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है। इंडिया गठबंधन न इधर का है न उधर का, उसे तो हर दल के सामने समर्थन के लिए हाथ फैलाना होगा। इस बीच खबर है नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि 7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी।
दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास पर बुधवार को मंत्री परिषद की बैठक हो रही है। इससे पहले मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी जिसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया था। बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। बुधवार शाम 4 बजे एनडीए के घटक दलों की बैठक भी होगी। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी ने दोनों को मंगलवार को फोन कर बैठक में शामिल होने बुलाया था।
एनडीए की इस बैठक के बाद सभी सहयोगी दल बुधवार को ही पीएम मोदी के पक्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को समर्थन पत्र सौंप सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। फिर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। चंद्रबाबू की टीडीपी 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की जेडीयू 12 सीटों के साथ एनडीए में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है। हालांकि यह दोनों के एनडीए से अलग होकर इंडिया गठबंधन के मोहपाश में फंस जाते हैं तब भी इंडिया गठबंधन को सरकार बनाना आसान नहीं है। जो अन्य 17 सांसद हैं उनकी पूछ परख भी बढ़ जाएगी।
follow hindusthan samvad on :