मप्र के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया की चीता ज्वाला ने तीन नहीं ‘चार’ शावक जन्मे

नई दिल्ली । नामीबिया की चीता ज्वाला ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में तीन नहीं चार शावकों को जन्म दिया है। केंद्रीय पर्यावरणमंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। इसके पहले उन्होंने कहा था कि ज्वाला ने तीन शावक जन्मे हैं।

केंद्रीयमंत्री यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ”जैसे ही अग्रिम पंक्ति के वन्यजीव योद्धा ज्वाला के करीब पहुंचने में कामयाब रहे, उन्होंने पाया कि उसने तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है। इससे हमारा आनंद कई गुना बढ़ गया है। सभी को बधाई। हम प्रार्थना करते हैं कि शावक भारत में अपने घर में फलें-फूलें और समृद्ध हों।

बता दें, कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से दो चरणों में 20 चीता लाए गए थे। कूनो राष्ट्रीय उद्यान (कूनो नेशनल पार्क) संरक्षित क्षेत्र है। इसकी स्थापना 1981 को वन्य अभयारण्य के रूप में की गई थी। यह राज्य के श्योपुर और मुरैना जिलों पर विस्तारित है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed