बेटे-बहू के प्री-वेडिंग पर मुकेश -नीता अंबानी की खास तैयारी, कई फोटोज और वीडियो वायरल
जामनगर। कोई भी मां-बाप हो, उसका अपने बच्चे से बेहद खास और अलग अगाव होता है। हर कोई अपने बच्चों के लिए वो सब करता है, जिससे उन्हें स्पेशल फील हो। इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर सेरेमनी के पहले दिन के कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बीच इंटरनेट पर एक और वीडियो सामने आया है, जो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का है।
‘प्यार हुआ’ पर रिहर्सल
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का होने वाली बहू और अपने बेटे के लिए खास प्यार झलक रहा है। इस वीडियो में मुकेश और नीता अंबानी लिप-सिंग के साथ ‘प्यार हुआ’ गाने पर रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। दोनों का डांस बेहद कमाल का है। मुकेश और नीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
#MukeshAmbani and Neeta Ambani rehearsing on Raj Kapoor's "Pyaar Hua ikraar hua " #anantradhikaprewedding pic.twitter.com/eQAWZ5pwXS
— Crown_Kapoor (@Crown_Kapoor) March 1, 2024
बेहद खास रहा पहला दिन
बता दें कि इस प्री-वेडिंग सेरेमनी को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है। लोगों में इस इवेंट के लिए एक अलग ही एक्साइटमेंट है। हालांकि इस प्री-वेडिंग सेरेमनी का पहला दिन बीत गया है, जो कॉकटेल पार्टी पर था। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन मुकेश अंबानी ने अपनी स्पीच से मेहमानों का वेलकम किया, अनंत-राधिका ने बग्गी में एंट्री ली, रिहाना ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया और भी बहुत खास इस पार्टी में हुआ।
follow hindusthan samvad on :