MP News: होली से पहले लाड़ली बहना को मोहन सरकार ने दिया गिफ्ट, 1 मार्च को खाते में आएगी किश्त

भोपाल । MP की लाड़ली बहनों के लिए मोहन सरकार सौगात लेकर आई है, जहां हर माह की 10 तारिख को आने वाली लाड़ली बहना योजना की किश्त अबकी बार 1 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पहुंच जाएगी. इसकी घोषणा खुद सीएम मोहन यादव ने बालाघाट से की है।

सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को यह सौगात होली और महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए दी है, जहां मार्च महीने में आ रहे इन दोनों त्योहारों के चलते सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को योजना की राशि 1 मार्च की तारिख को देने का फैसला किया है।

 

सीएम मोहन यादव ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की, हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी. बहनों, मार्च में शिवरात्रि और होली भी है, इसलिए इस बार 10 तारीख को नहीं, बल्कि 1 मार्च को ही लाड़ली बहना योजना की राशि आपके खाते में आएगी. सीएम ने कहा की, अपने अप्रतिम साहस से प्रदेश व देश को गौरवान्वित करने वाली इस क्षेत्र की बेटी रानी दुर्गावती जी और रानी अवंतीबाई लोधी जी सहित सभी महापुरुषों को सम्मान देते हुए उन्हें विकास कार्यों से जोड़कर उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने का प्रयास, हमारी सरकार कर रही है।

follow hindusthan samvad on :