तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही मोदी का पहला फैसला, किसानों को दी खटाखट खुशखबर
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक्शन में आ गए हैं. सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और अपना कार्य शुरू कर दिया. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही पहला आदेश जारी कर दिया. इस आदेश में उन्होंने किसानों को खुश कर दिया है यानी कि उनकी सम्मान निधि को मंजूरी दे दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी दी. इससे 9 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा और करीब 20000 करोड रुपए बांटे जाएंगे. किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार करोड़ रुपये की किस्त दी जाती है. केंद्र सरकार ने योजना की 16वीं किस्त चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 28 फरवरी को जारी की थी. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में किसानों का मुद्दा भी विपक्ष द्वारा जोर-शोर से उठाया गया था.
किसान सम्मान निधि की फाइल पर सबसे पहले हस्ताक्षर कर पीएम ने संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी सरकार सबसे पहले किसानों की चिंता करती है. इस फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी हो. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं.
follow hindusthan samvad on :