मनीष सिसोदिया की जमानत पर थी सुनवाई, जज ने मामले से खुद को किया अलग
दिल्ली. दिल्ली कथित शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को उनकी याचिका पर सुनवाई होनी थी. सुनवाई से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट के जज संजय कुमार ने खुद को मामले से अलग कर लिया. अब मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अब अगले सप्ताह नई बेंच के सामने मामले को लिस्ट करने का आदेश दिया है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं.
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने गुरुवार को खुद को मनीष सिसोदिया की याचिकाओं की सुनवाई से अलग कर लिया. मनीष सिसोदिया ने अपनी याचिका में एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई की मांग की है. जस्टिस संजीव खन्ना, संजय करोल और संजय कुमार की पीठ ने कहा कि मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक दूसरी पीठ सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस संजय कुमार शामिल नहीं होंगे. मनीष सिसोदिया ने अपनी याचिका में ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज शराब घोटाले के मामलों में जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई की मांग की है.
जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस खन्ना ने कहा, जस्टिस कुमार को कुछ दिक्कत है. वह निजी कारणों से इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहेंगे. मनीष सिसोदिया की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने पीठ से मामले को जल्द सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि समय बहुत अहम है. दोनों मामलों में अभी सुनवाई शुरू नहीं हुई है. पीठ ने कहा कि एक दूसरी पीठ 15 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी.
follow hindusthan samvad on :