महेश्वर पुलिस ने अवैध गौवंश को कराया मुक्त, 3 ट्रक जब्त
भोपाल। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा आदेशानुसार अवैध गौवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रससिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना महेश्वर पर अवैध गौवंश तस्करो के विरूद्व कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 22.06.2024 को थाना महेश्वर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, अमृतसर (पंजाब) से 03 ट्रक क्र PB-02-CR-9192, PB-11-CU-3635, PB-13-AR-1499 तथा 01 आयशर गाडी क्र PB-02-EL-8277 मे वध हेतु गौवंश सोलापुर महाराष्ट्र तरफ भरकर ले जाए जा रहे है ।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा ए.बी. रोड़ पर काकडदा चौकी के पास एबी रोड पर स्टापर लगाकर चेंकिग लगाई गई । थोड़ी देर के बाद मुखबिर के बताए अनुसार एबी रोड मानपुर-इंदौर तरफ से 01 आयशर वाहन क्र. PB-02-EL-8277 व 03 ट्रक क्र PB-02-CR-9192, PB-11-CU-3635, तथा PB-13-AR-1499 जिन्हे हमराह पुलिस टीम की मदद से रोका गया ।
पुलिस टीम के द्वारा रोके गए उक्त वाहनो की तलाशी लेने पर वाहनो में बंधी तिरपाल को खोलकर चेक करते वाहन के अंदर गोवंश गाय क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूस कर भरी हुई मिली । वाहनो में भरी गायो की गर्दन रस्सी से बंधी होकर गाडी के उपरी लोहे के हिस्से मे अलग-अलग बंधी हुई थी वाहन चालको व वाहन में बैठे प्रत्येक व्यक्ति से गौवंश परिवहन हेतु वैध अनुज्ञापत्र का पूछते सभी ने नहीं होना बताया और पूछताछ मे गायो को रूपये कमाने के लिए वध हेतु मजिठा अमृतसर पंजाब से सुखदेवसिह उर्फ काका तथा जाँन द्वारा भरवाकर सोलापुर महाराष्ट्र तरफ ले जाने हेतू भेजा गया है ।
इस प्रकार से पुलिस टीम के द्वारा आरोपीगणो के कब्जे से कुल 50 गौवंश को मुक्त कराया गया एवं कुल 11 आरोपीयो पर अपराध क्रमांक 279 धारा 4, 6, 6क/9 मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेष अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिसमे से पुलिस टीम के द्वारा 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं 02 आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है । पुलिस टीम के द्वारा गिरफ़्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
पुलिस टीम के द्वारा उक्त कुल 50 गौवंश कीमती करीबन 15,00,000 रूपये मय आयशर वाहन क्र. PB-02-EL-8277, ट्रक क्र PB-02-CR-9192, PB-11-CU-3635, तथा PB-13-AR-1499 कीमति करीबन 90,00,000 रूपये कुल कीमती लगभग 1,05,00,000/- रूपये को जप्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर गोवंश गायो को बाल गोपाल गौशाला निमरानी मे सुपुर्द किया गया।
गिरफ़्तारशुदा आरोपियों के नाम
1. गुलशन पिता बलदेव मशीह जाति क्रिश्चियन उम्र 26 साल निवासी ग्राम उप्पल थाना कालानोर जिला गुरदासपुर पंजाब
2. हवल पिता पैट्रिक मशी जाति क्रिश्चियन उम्र 21 साल निवासी ग्राम काला अफगना थाना फतेहगढ जिला गुरदासपुर पंजाब
3. विशाल पिता लक्खासिह मशी जाति क्रिश्चियन उम्र 20 साल निवासी ग्राम फिरवरा थाना चंडेर जिला अमृतसर
4. बलजिंदरसिह पिता संतोक मजबी सिक्ख उम्र 27 साल निवासी जमालपुर थाना कच्चा पक्का जिला तरणतारण पंजाब
5. सन्नी पिता बलविंदरसिह जाति मजबी सिक्ख उम्र 24 साल निवासी ग्राम मजिठा थाना मजिठा अमृतसर
6. रिंकू पिता रैबास मसीह उम्र 32 साल निवासी जोगोवाल बेदिया कालानोर जिला गुरदासपुर
7. गौरव पिता जगबहादरसिह उम्र 32 साल जाति जग्गी सिक्ख निवासी जोगवार बेदिया कलानेर जिला गुरदासपुर
8. जोयल पिता रेशम मसीह उम्र 19 साल निवासी ग्राम उप्पल थाना कालानोर जिला गुरदासपुर
9. जोहनसिह पिता मदनसिह मसीह जाति क्रिश्चियन उम्र 24 साल निवासी टेढाकला थाना चंडेर जिला अमृतसर
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मंडलेश्वर श्री मनोहर गवली के निर्देशन में थाना प्रभारी महेश्वर श्री पंकज तिवारी के नेतृत्व मे उनि मिथुन चौहान, सउनि कमलसिंह चौहान, प्र.आर.464 किशोर मण्डलोई, प्र.आर 736 प्रकाश मोरे,आर.295 लालचंद,आर.174 अप्पु, आऱ.325 पुनमचंद, आर.545 अप्रित , आर. 480 आशिष , आर 590 अनिल , आर 772 इंद्रजित,आर.549 संदीप,आर.390 संदीप आऱ.516 प्रीतम,आर.अभिलाष सायबर सेल खरगोन का सराहनीय योगदान रहा।
follow hindusthan samvad on :