Maharashtra: संभाजीनगर में एक दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत

Six killed in factory fire in Maharashtra's Sambhajinagar - The Hindu

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra)के छत्रपति (Chhatrapati )संभाजीनगर में एक दर्दनाक हादसा (tragic accident)सामने आया है। संभाजीनगर (Sambhajinagar)के छावनी इलाके (cantonment area)में स्थित एक घर में रात में आग लग गई। आग इतनी भीषण (horrific)थी कि एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मारे गए 7 लोगों में 3 महिलाएं 2 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं। जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय परिवार सो रहा था। फिलहाल सभी शवों को छत्रपति संभाजी नगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है।

सरकारी अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला इमारत थी ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी, जिसमें आग लगी आग लग गई। आग लगने की वजह से ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले परिवार की दम घुटने से मौत हो गई।

follow hindusthan samvad on :