मध्यप्रदेश की मेजबानी में होगा पहला वेर्टन्स टूर्नामेन्ट


सिवनी, 31 मार्च। सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यो को प्रोग्राम देते हुए मंगलवार को टीसीएआई की जूम मीटिंग में टैनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर ने देश का पहला वेर्टन्स टूर्नामेन्ट की मेजबानी के लिए मध्यप्रदेश को चुना है। उक्ताशय की जानकारी टैनिस क्रिकेट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के मीडिया एव टेक्निकल हेड अब्दुल काबिज खान ने बुधवार को दी है।


अब्दुल काबिज खान ने बताया कि मंगलवार को टैनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर ने जूम मीटिंग में सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यो को प्रोग्राम देते हुए बताया कि देश का ’पहला वेर्टन्स टूर्नामेन्ट’ की मेजबानी के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश को चुना है। यह नेशनल टूर्नामेन्ट देश का पहला वेर्टन्स टूर्नामेन्ट होगा जो मध्यप्रदेश को इतिहास के पन्नो में हमेशा जीवित रखेगा।
मीडिया एव टेक्निकल हेड ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए टैनिस क्रिकेट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सभी पदाधिकारियों सदस्यों की सहभागिता और मार्गदर्शन के साथ सभी स्तर की कार्यकारिणी का निर्माण और गठन भी हमारी पहली प्रथमिकता है ओर रहेगी। मध्यप्रदेश को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर ,जर्नल सेक्रेटरी रिंटू मित्रा, आशीष कुमार सिंग व समस्त टैनिस क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एव सदस्यों का आभार का व्यक्त करते है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :