मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव लखनऊ पहुंचे, ‘यादव महाकुंभ’ में लेंगे हिस्सा

Mohan Yadav: A PhD holder and BJP's key OBC leader with RSS roots

लखनऊ । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित यादव महाकुंभ में भाग लेंगे। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से यादव समाज के लोग भाग लेंगे। महाकुंभ को डॉ. यादव संबोधित करेंगे।

डॉ. यादव के लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का काफिला गुडौरा पहुंचा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उत्तर प्रदेश के दौरे को अहम माना जा रहा है। इसे लोकसभा चुनाव से पहले यादव मतदाताओं को साधने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।

follow hindusthan samvad on :