MSP की कानूनी गारंटी किसानों का हक, सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए: खड़गे

Mallikarjun Kharge Is Chief - Congress Sticks To What It Knows

नई दिल्ली । कांग्रेस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों का समर्थन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी को वह अपने घोषणा पत्र में शामिल करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार अगर सभी फसलों पर कानूनी गारंटी नहीं दे सकती तो उसे कम से कम महत्वपूर्ण फसलों पर एमएसपी की गारंटी देनी ही चाहिए। किसान जो मांग कर रह हैं वह उनका अधिकार है। केन्द्र सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सभा में कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी की

follow hindusthan samvad on :